सोनभद्र के सफाई कर्मियों को राशन किट एवं मास्क देकर सम्मानित किया

सोनभद्र। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी व उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू द्वारा निर्देशित जनपद के नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायतों में कार्यरत सफाई कर्मियों जिन्होंने लाक डाउन में निडर होकर अपने कार्य को बेझिझक किया' को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज लाक डाउन का संपूर्ण पालन करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री राम राज सिंह गौड़ की अध्यक्षता में एवं शहर के सम्मानित कांग्रेसी नेता श्री राजीव त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्री सुशील पाठक तथा समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता फरीद खान के सहयोग से नगर पालिका परिषद सोनभद्र के सफाई कर्मियों को राशन किट एवं मास्क देकर सम्मानित किया गया l


राम राज सिंह गौड़ ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सहयोग से  जरूरतमंदों का बराबर सहयोग होता रहेगा, जब तक कोरोना महामारी से मुक्ति नहीं मिलती, राजीव त्रिपाठी ने बताया कि मैं लाक डाउन की अवधि में प्रत्येक दिन  जरूरतमंदों की सेवा में लगा हूं शहर एवं गांव के कस्बों में राशन किट  वितरण करने के साथ ही इसके पहले मैं और मेरी बेटी ने जिला अस्पताल में रक्तदान भी किया था सुशील पाठक एवं फरीद खान ने एक स्वर से कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों का हमेशा पालन किया जाएगा जरूरतमंदों की हर संभव मदद की जाएगी इस मौके पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री श्री अरविंद सिंह मौजूद थे।